Share this
MP NEWS : सुसनेर विधानसभा के नलखेड़ा स्थित बगलामुखी मंदिर से प्रदेश कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली व तिरंगा यात्रा शुरू हुई। यात्रा नलखेड़ा से शुरू होकर सुसनेर तक पहुंची।
MP NEWS : नलखेड़ा . कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने सीएम को चैलेंज किया है। रविवार को प्रदेश सरकार को वादा याद दिलाने व किसानों के हक के लिए नलखेड़ा में कांग्रेस ने ट्रैक्टर रैली व तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान पटवारी ने कहा कि प्रदेश में अधिकारियों ने पोस्टिंग के लिए पैसे दिए हैं। चाहे तो उनका नार्को टेस्ट करवा लो।
पटवारी ने मीडिया से चर्चा में कहा कि सीएम को माफी मांगनी चाहिए। प्रदेश के कर्मचारियों का नार्को टेस्ट करवाएं, क्या वह घूस देकर भर्ती नहीं हुए। आगे कहा कि प्रदेश को भ्रष्टाचार का पर्याय बना दिया। रस्सी जल गई परंतु बल नहीं गया… लोकतंत्र में ऐसी भाषा सीएम को शोभा नहीं देती। पटवारी ने कहा विपक्ष का काम होता है जनता की आवाज उठाना। पटवारी ने यह भी कहा मैं मीडिया के सामने सार्वजनिक रूप से माफी मांगूंगा अगर इन सभी का नार्को टेस्ट हो जाए तो। दूसरी ओर जीतू ने सीएम को पत्र लिखकर मोदी गारंटी याद दिलाते हुए पूछा है कि भाजपा ने चुनाव पूर्व संकल्प पत्र में कई वादे किए थे, लेकिन गारंटियां पूरी नहीं हुईं। इससे जनता का भरोसा कम होता जा रहा है। पटवारी ने एक के बाद एक कई वादे याद दिलाए। उन्होंने लिखा कि जिस संकल्प-पत्र पर जनता ने भरोसा कर आपकी पार्टी को चुनाव में बहुमत दिया था, उन गारंटियों का जमीनी स्तर पर कोई क्रियान्वयन नहीं दिख रहा। नौ महीने बाद भी आपकी सरकार अपने किसी भी वादे को धरातल पर नहीं ला पाई है। आपकी सरकार का ‘गर्भकाल’ समाप्त हो चुका है, इसलिए अपेक्षा है कि वादे पूरे होंगे।