MP News: आ‎दिवासी महाकुंभ में पहुंचे पीएम, रोड शो के दौरान जुटी भीड, हुआ स्वागत

Share this

MP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के झाबुआ पहुंचकर आ‎दिवासी महाकुंभ में शा‎मिल होकर संबो‎धित ‎किया। इस दौरान PM ने 7,550 करोड़ रुपये के विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इसके बाद आदिवासी महाकुंभ में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं सेवक के तौर पर यहां आया हूं-

PM मोदी ने इस दौरे के जरिये झाबुआ की सीमा से लगे राजस्थान और गुजरात के आदिवासियों को भी साधने का प्रयास किया। PM मोदी ने इस दौरान रोड शो (Road show) भी किया, जहां वह खुली जीप में सवार होकर सभा स्थल पर पहुंचे। लोगों ने इस दौरान मोदी-मोदी के नारे लगाकार और फूल बरसाकर PM मोदी का स्वागत किया। मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी PM के साथ थे। इस दौरान PM मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘लूट और फूट कांग्रेस के लिए ऑक्सीजन।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा, ‘झाबुआ जितना मध्य प्रदेश से जुड़ा है उतना ही गुजरात से भी जुड़ा है।

ये भी पढ़े :Bollywood : कश्मीर हमेशा भारत का हिस्सा रहेगा -अक्षय कुमार

झाबुआ और इस पूरे इलाके की गुजरात से केवल सीमा ही नहीं लगती बल्कि दोनों तरफ के लोगों के दिल भी मजबूती से जुड़े हुए है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘कुछ देर पहले मैंने झाबुआ, खरगोन, खंडवा, बड़वानी, धार, अलीराजपुर समेत पूरे  MP के लिए हजारों करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण भी किया है। एक साथ विकास के इतने सारे काम ये बता रहे हैं, मध्य प्रदेश में नई बनी डबल इंजन की सरकार डबल तेजी से काम कर रही है।

विकास के इस महाअभियान का श्रेय मध्य प्रदेश की जनता को जाता है। मैं आप सबको इसके लिए बधाई देता हूं।’ मोदी ने कहा ‎कि लोकसभा के लिए आपका मूड क्या रहने वाला है, यह आप बता चुके हैं, इसलिए इस बार विपक्ष के बड़े-बड़े नेता पहले से ही कहने लगे हैं- 2024 में 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार।

Bihar News: बिहार में खेला होवे की तैयारी, RJD के सारे ‎विधायकों को तेजस्वी ने किया नजरबंद

 

Ramesh Kumar
Author: Ramesh Kumar

1 thought on “MP News: आ‎दिवासी महाकुंभ में पहुंचे पीएम, रोड शो के दौरान जुटी भीड, हुआ स्वागत”

Leave a Comment